भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा (Athlete Neeraj Chopra) का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है। ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक (Javelin Throw) खिलाड़ी नीरज एक बार फिर चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वह आगामी एफबीके गेम्स (FBK Games) में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस बात की जानकारी नीरज ने अपने ट्विटर (Twitter) पर एक पोस्ट के जरिए दी है। एफबीके गेम्स 4 जून से नीदरलैंड (Netherlands) के हेंगेलो में खेले जाने हैं।
नीरज ने टोक्यो ओलिंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था। इससे उन्होंने इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। तभी से पूरे देश को नीरज से काफी उम्मीदें हैं। वह जिस भी टूर्नामेंट में उतरता है, उसे जीतकर मेडल वापस लाता है।
Will be back soon! 🙏 🇮🇳 pic.twitter.com/xJE86ULv5X
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) May 29, 2023
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सीएम योगी का एक्शन, ये है कारण
कब वापस आएंगे?
नीरज ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्हें मसल स्ट्रेन हुआ है और यह ट्रेनिंग के दौरान हुआ। इसके बाद मेडिकल टीम ने उनकी जांच की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जाना चाहिए और इसलिए नीरज ने एफबीके गेम्स से हटने का फैसला किया ताकि चोट ज्यादा न बढ़े। नीरज ने बताया कि वह चोट पर काम कर रहे हैं और इससे उबर रहे हैं। उसने कहा कि वह जून में वापस आएगा। चोट के कारण नीरज चोपड़ा ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लिया था। इससे पहले भी वह कोहनी और कंधे की चोट से काफी जूझते रहे हैं।
डायमंड लीग में नीरज ने किया कमाल
हाल ही में नीरज ने डायमंड लीग में हिस्सा लिया था और नंबर-1 पोजिशन हासिल की थी। पिछले साल नीरज चोपड़ा ने इसी डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। इसी साल एशियन गेम्स का आयोजन होना है। इन खेलों को देखते हुए नीरज की फिटनेस काफी मायने रखती है। नीरज ने 2018 में खेले गए एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था। इस बार भी उनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद होगी।
देखें यह वीडियो- भारत सरकार की हर योजना गरीब कल्याण के लिए समर्पित – सीएम योगी
Join Our WhatsApp Community