रिपोर्ट : करुणा शंकर
हिंदू विचारकों को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से एक सूची सार्वजनिक की जा रही है। इसमें संघ प्रमुख, केंद्रीय मंत्री, हिंदू प्रवचनकार समेत पत्रकारों के नाम हैं। इस सूची में इन लोगों की शिक्षा, विचार समेत विभिन्न निजी जानकारियां साझा की जा रही हैं। जिससे यह लगने लगा है कि, केरल में हिंदू नेताओं की प्रोफाइल बनाने का जो काम पीएफआई करता था, यह उसी का वैश्विक रूप है।
पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रतिबंध लगा दिया है। पीएफआई देश भर में बम धमाके कराने, दंगे भड़काने, धर्मांतरण और युवाओं को आतंकी बनाकर विदेश भेजने के कार्यों में संलिप्त थी। उस संस्था ने केरल में हिंदू नेताओं और आरएसएस से जुड़े नेताओं की प्रोफाइल बनाई थी, उसी के अनुसार सुनियोजित हमले किये जा रहे थे। पीएफआई पर प्रतिबंध के पश्चात अब यह काम हिंदू प्रोफाइल्स डॉट कॉम (hinduprofiles.com) कर रही है। यह वेबसाइट भारत के प्रमुख हिंदू नेताओं, संगठन प्रमुखों, पत्रकारों की जानकारी सार्वजनिक कर रही है। इस वेबसाइट में लिखा है कि, यह वेबसाइट भारत और विदेश के हिंदू श्रेष्ठतावादी और घृणा फैलानेवालों की जानकारी का दस्तावेजीकरण करने के लिए समर्पित है। इसमें दो श्रेणियां बनाई गई हैं, जिसमें विद्वेश फैलानेवाले (हेट मोन्गर्स), बहुत खतरनाक (मोस्ट डेंजरस) है, इसमें हिंदू विचारकों, नेताओं, पत्रकारों, साधू-साध्वी आदि का नाम और जानकारी को बांटा गया है।
किसका है नाम?
हिंदू प्रोफाइल्स वेबसाइट और ट्वीटर एकाउंट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, दत्तात्रय होसबले, पत्रकार दीपक चौरसिया, अमन, सनातन संस्था के प्रमुख जयंत आठवले, रमेश शिंदे, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सत्यपाल सिंह समेत सैकड़ो नाम हैं। इन सभी के विषय में पूरी जानकारी का विवरण दिया गया है, जिसमें इनकी शिक्षा आदि का समावेश है। इसके अलावा यह दर्शाया गया है कि, ये नेता इस्लामियों के विरोध में हैं।
This decorated army officer is an avowed Hindu nationalist and helps Hindu extremist organizations like Vishwa Hindu Parishad (VHP) in the latter’s endeavor to legitimize and mainstream the Hindu supremacist ideology in the Country.https://t.co/YNo2fpBXRD
— Hindutva Profiles (@HindutvaProfile) May 19, 2023
ये भी पढ़ें – राजौरी में पुलिस का छापा ! जानिये, हेरोइन के साथ और क्या मिला
आतंक को बढ़ावा देनेवालों से संबंध
हिंदू प्रोफाइल्स डॉट कॉम का संबंध अमेरिका में संचालित संगठन इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल (आईएएमसी) से है। यह संगठन अपने सभी पटलों पर हिंदू प्रोफाइल्स डॉट कॉम के ट्वीट और संदेश साझा करता है। भारत के कुछ समाचार पटल को यह संगठन प्रमुखता देता है।