भुखमरी और आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) के लिए एक और अपमान सामने आया है, जिसमें उसके सहयोगी मलेशिया (Malaysia) ने उस पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के विमानों को जब्त कर लिया है। दरअसल, पैसे की तंगी से जूझ रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) के बोइंग 777 विमान को बकाया भुगतान (Dues Payment) न करने पर मलेशिया में जब्त कर लिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, लीज विवाद को लेकर मलेशिया के कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kuala Lumpur International Airport) पर विमान को जब्त (Seized) कर लिया गया है।
बोइंग 777 को मलेशिया से लीज पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस द्वारा अधिग्रहित किया गया था। बीएमएच पंजीकरण संख्या वाले विमान को कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर दूसरी बार 4 मिलियन के बकाये का भुगतान न करने के कारण रोका गया। बकाए के भुगतान पर एक स्थानीय अदालत से आदेश मिलने के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें- मुंबई कोस्टल रोड के अहम पड़ाव पर मुख्यमंत्री शिंदे ने की घोषणा
यह पहली बार नहीं है कि बकाया मुद्दे को लेकर मलेशिया में पीआईए के एक विमान को जब्त किया गया है, बल्कि उसी विमान को 2021 में इसी मुद्दे पर कुआलालंपुर हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया था। बाद में बकाये के भुगतान के राजनयिक आश्वासन पर विमान को छोड़ दिया गया। जब्त पीआईए विमान को 27 जनवरी को 173 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ वापस पाकिस्तान लाया गया था।
देखें यह वीडियो- हिंदू नाबालिग लड़की की हत्या पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आया बड़ा बयान
Join Our WhatsApp Community