हिंदू छात्राओं को हिजाब में दिखाने का मामलाः गृह मंत्री ने दिया ये आदेश

मध्य प्रदेश में कुछ हिंदू लड़कियों को हिजाब पहने दिखाया गया है। इस मामले में हिंदू संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद सरकार ने इस पर संज्ञान लिया है।

318

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक स्कूल का पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ हिंदू लड़कियों को हिजाब पहने दिखाया गया है। इस मामले में हिंदू संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद सरकार ने इस पर संज्ञान लिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दमोह के पुलिस अधीक्षक को इस प्रकरण में जांच करने के निर्देश दिए हैं।

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिए जांच के आदेश
मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान 31 मई को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है। जांच में उनके परिवारवालों ने इस तरह की शिकायत नहीं की है। इसके बावजूद हमने पुलिस अधीक्षक को इस मामले में गहन जांच करने के लिए कहा है।

जी-20 : त्रिवेणी घाट पर विदेशी मेहमानों के लिए ऐसे चल रही है तैयारी

नए संसद भवन की सोमालिया से तुलना तुष्टीकरण की राजनीति
इस दौरान गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा देश के नए संसद भवन की तुलना सोमालिया से करने पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वे सोमालिया से ही तुलना करेंगे। विदिशा के विजय सूर्य मंदिर से नहीं करेंगे। ये राम मंदिर पर सवाल उठाएंगे। नए संसद भवन पर सवाल उठाएंगे, क्योंकि ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.