सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने महीने के पहले दिन कमर्शियल गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83.50 रुपये तक की कटौती की है। पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था। नई दरें एक जून, गुरुवार से लागू हो गई है।
देश के महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये से घटकर 1773 रुपये हो गयी है। कोलकाता में यह 1960.50 रुपये के मुकाबले 1875.50 रुपये में मिलेगा। इसी तरह मुंबई में यह 1808.50 रुपये की जगह 1725 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा चेन्नई में इसकी कीमत 2021.50 रुपये से घटकर 1937 रुपए रह गई है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मिशन लोकसभा चुनाव 2024ः बीजेपी के इस मास्टरस्ट्रोक से ममता की बढ़ेंगी मुश्किलें
Join Our WhatsApp Community