हिमाचल प्रदेश में बड़ी दुर्घटना, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी; कई घायल

हिमाचल प्रदेश में हुए एक बस हादसे में कई सवारियों से भरी बस सड़क से नीचे उतर गई। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

229
Photo - ANI

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले में एक बड़ा हादसा (Accident) हो गया। जानकारी के मुताबिक, यहां 40 से अधिक लोगों को ले जा रही एक बस (Bus) खाई में गिर गई। इस हादसे में कई यात्री (Passenger) घायल हो गए। घटना के बाद से हाहाकार मचा हुआ है। घायलों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। मंडी पुलिस अधीक्षक सौम्य संभवशिवम ने कहा कि घटना 1 जून की सुबह मंडी जिले के करसोग उपमंडल के अंतर्गत खरोडी के पास हुई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के चालक और परिचालक समेत कई यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि खाई में लुढ़कते ही बस किसी तरह दो पेड़ों के बीच फंस गई, जिससे वह गहरी नहीं जा सकी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें- बांद्रा में प्यारा, धर्मांतरण और अपराध; जानें क्या है प्रकरण

हादसे में घायल चालक, परिचालक और अन्य यात्रियों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। अन्य यात्री भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

देखें यह वीडियो- हिंदू नाबालिग लड़की की हत्या पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आया बड़ा बयान

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.