जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के दस्सल इलाके के वन क्षेत्र में 2 जून की सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। माना जा रहा है कि अभी और आतंकवादी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। इनको मार गिराने का सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है।
तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने कर दी गोलीबारी
सैन्य अधिकारी ने बताया कि 1 और 2 जून की दरमियानी रात संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इसी दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया।
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड उज्जैन में महाकाल के करेंगे दर्शन, इस शहर का कचरा प्रबंधन भी देखेंगे
एक आतंकी ढेर किए जाने की पुष्टि
जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है और सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।