राहुल गांधी अमेरिका में हैं, वहां पर भारतीय मूल के लोगों और नेताओं से भेंट और चर्चा सत्र चल रहा है। इस बीच वॉशिंग्टन में तथाकथित ‘थिंक टैंक’ के साथ हुई एक बैठक में एक महिला दिखी। जिसकी फोटो वायरल हो रही है। इस महिला का संबंध जॉर्ज सोरोस से है और उनके जमात-ए-इस्लामी व आईएसआई गठबंधन के संगठन इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काऊंसिल से भी रिश्ते हैं।
कांग्रेस के युवराज का दौरा फिर विवादों के लिए पहचाना जाएगा। राहुल गांधी ने अमेरिका में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को धर्मनिर्पेक्ष बताया है। यह वही दल है जिसके साथ केरल में कांग्रेस का गठबंधन था। इसके संस्थापक नेता मोहम्मद इस्माइल पहले मोहम्मद अली जिन्ना की मुस्लिम लीग में मद्रास प्रेसिंडेसी के अध्यक्ष थे। इस पर बवाल मच गया है। आईयूएमएल को राहुल गांधी द्वारा दी गई क्लीन चिट का विवाद थमा नहीं था कि, वॉशिंग्टन में तथाकथित ‘थिंक टैंक’ के साथ बैठक में सुनीता विश्वनाथ दिखी। इसके बाद भाजपा ने सुनीता के इतिहास का पिटारा खोल दिया।
सोरोस और जमात ए इस्लामी से संबंध
भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में सुनीता विश्वनाथ के उन रिश्तों को उजागर किया है, जिसके उद्देश्य और कार्य भारत विरोधी रहे हैं। वे लिखते हैं, ‘सुनीता विश्वनाथ हिंदूज़ फॉर ह्यूमन राइट्स की सहसंस्थापक हैं। सुनीता इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल (आईएएमसी) जैसे कट्टर संगठनों के साथ कई कार्यक्रमों की सह-मेजबानी करती हैं। यह संस्थाएं जमात ए इस्लामी और पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई गठबंधन की समर्थक हैं। इनका उद्देश्य भारत में सामाजिक विद्वेश को बढ़ाना। सुनीता विश्वनाथ की संस्था वुमेन फॉर अफगान वुमेन को आर्थिक सहायता जॉर्ज सोरोस की संस्था ‘ओपन सोसायटी फाऊंडेशन’ से होती है। ‘
अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि, सुनीता विश्वनाथ जॉर्ज सोरोस की छद्म सहयोगी है। उस पर एक बीलियन डॉलर खर्च करके भारत के नेताओं,पत्रकारों, वकीलों और कार्यकर्ताओं के एक नेटवर्क के माध्यम से भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की जिम्मेदारी भी है।
Join Our WhatsApp CommunityThe lady seated on the high table next to Rahul Gandhi, during his interaction with ‘Think Tanks’ in DC, is Sunita Vishwanath.
Who is she exactly?
Sunita Vishwanath is the co-founder of Hindus for Human Rights (HfHR) and co-hosts multiple events with rabid organisations like… pic.twitter.com/ZhO1wiQ8ff
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 2, 2023