सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सीमा पार से आई करीब 38 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के अनुसार बीती रात जवान अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान गांव राय के करीब उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की मूवमेंट पर नजर रखी। इसी दौरान ड्रोन ने कुछ पैकेट भारतीय क्षेत्र में गिराए।
यह भी पढ़ें – ओडिशा जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दुर्घटनास्थल का लेंगे जायजा
यह है मामला
बीएसएफ ने सुबह पूरा क्षेत्र सील करके तलाशी अभियान चलाया तो खेतों में पीले रंग का एक बड़ा पैकेट मिला। जवानों ने पैकेट खोला तो उसमें से पांच छोटे पैकेट मिले, जिनमें हेरोइन थी। इसका वजन 5.5 किलो था। इसका सैंपल लेकर इसे जांच के लिए भेज दिया गया है। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 38 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। बीएसएफ द्वारा पंजाब पुलिस के साथ मिलकर यह पता लगाया जा रहा है कि भारतीय क्षेत्र में यह हेरोइन की खेप किस व्यक्ति के लिए भेजी गई थी।