जौनपुरः इस गैंस्टर का होटल सील, पत्नी की जमीन भी नहीं बची

213

जौनपुर लाइनबाजार थानांतर्गत पुलिस ने 3 जून को बड़ी कार्रवाई करते हुए समाज विरोधी क्रिया-कलापों में लिप्त एक गैंगस्टर जीतेंद्र यादव की करीब चार करोड़ रुपये का तीन मंजिला होटल को सील कर दिया है। साथ ही उसकी पत्नी के नाम से खरीदी गयी 80 लाख रुपये की जमीन को कुर्क किया गया। अपराध जगत की बड़ी मछली के खिलाफ हुई इस पुलिसिया कार्रवाई से मफियाओं व भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है। यह होटल सील करने के बाद अब इस आरोपित के दूसरे होटल पर भी ताला लगाने की तैयारी पुलिस कर रही है।

हिस्ट्रीशीटर है आरोपी जीतेंद्र यादव
नगर लाइनबाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव के निवासी गैंगस्टर जीतेन्द्र कुमार यादव स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। पिछली सरकारों में इसकी तूती बोलती थी वह अपनी राजनीतिक और प्रशासनिक पकड़ के चलते कई निरीह लोगों की जमीन हथियाकर बेच दिया था। इतना ही नहीं, एक ही जमीन कई लोगों को बैनामा भी कर दिया था। जब मामला थाने पर जाता था जीतेन्द्र अपने रसूख के बल पर मामले को रफा-दफा करवा देता था। अब जब यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है, तो उसका नाम एण्टी भू -माफिया में दर्ज हुआ, इसके बाद भी वह अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ के चलते अब तक बचता रहा। इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ के पास पहुंची तो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने फिर से जांच पड़ताल की।

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा? रेलवे का ये है प्रारंभिक अनुमान

3 जून को हुई कार्रवाई
3 जून को एसडीएम सदर सुनील कुमार के नेतृत्व में लाइनबाजार थाने की पुलिस ने सिटी स्टेशन के पास स्थित गैंगस्टर जीतेन्द्र कुमार यादव का होटल पीयूष को कुर्क किया गया। कुर्क हुए होटल की कीमत तीन करोड़ रुपये बतायी जा रही है। होटल के बाद पुलिस ने जितेन्द्र यादव की पत्नी के नाम से मदारपुर दोयम गांव में 80 लाख रुपये की जमीन को भी कुर्क किया। यह जमीन जितेंद्र यादव ने पत्नी के नाम से खरीदी थी।

एसडीएम सदर सुनील कुमार का दावा
एसडीएम सदर सुनील कुमार ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर जितेंद्र कुमार की यह संपत्ति, जो अवैध ढंग से अर्जित की गई थी, उसे कुर्क करते हुए सीज किया गया है। इस तरह के अन्य भूमाफिया जो शहर में हैं उनको भी चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जीतेंद्र कुमार की और भी संपत्तियों के बारे में पता लगाया जा रहा है, जो भी इस तरह की संपत्ति होगी उसको भी कुर्क किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.