राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की अपनी राजकीय यात्रा पर आज रवाना हो गई। अपनी यात्रा के पहले चरण में राष्ट्रपति सूरीनाम के नेताओं के साथ बातचीत करेंगी और पारामारिबो में भारतीय डायस्पोरा से मुलाकात करेंगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह यात्रा गहरे संबंधों को और मजबूत करेगी।
4-6 जून के बीच सूरीनाम दौरा
राष्ट्रपति सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी के निमंत्रण पर 4-6 जून के बीच सूरीनाम में रहेंगी। राष्ट्रपति सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं वर्षगांठ की स्मृति में 5 जून को आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रपति संतोखी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। वे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थानों का भी दौरा करेंगी।
जौनपुरः इस गैंस्टर का होटल सील, पत्नी की जमीन भी नहीं बची
7-9 जून को जाएंगी सर्बिया
इसके बाद राष्ट्रपति अपनी यात्रा के दूसरे चरण में सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिक के निमंत्रण पर 7-9 जून को सर्बिया का राजकीय दौरा करेंगी।