असम (Assam) के कामरूपर जिले (Kamrupar District) के बोको में एक भयानक घटना हुई है। बोगाईगांव से गुवाहाटी आ रही मालगाड़ी (Goods Train) बोको में पटरी (Track) से उतरी, 15 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरे घटना खलिहा रेलवे स्टेशन के पास हुई, फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
ट्रेन हादसा बोको के सिंगरा रेलवे स्टेशन पर हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चलती ट्रेन से कई डिब्बे पटरी से उतर गए और उनमें से 15-16 डिब्बे अलग होकर अलग हो गए। ट्रेन में कोयला लदा हुआ था।
यह भी पढ़ें- खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवानों की बैठक खत्म, इन बातों पर हुई चर्चा
कोई बड़ा हादसा नहीं
घटना के बाद ट्रेन करीब 6-7 बोगियों को लेकर करीब 200 मीटर आगे बढ़ गई। ट्रेन में कुल 60 डिब्बे थे। हालांकि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। घटना कोकराझार रेलवे स्टेशन के पास की बताई जाती है जहां ट्रेन का इंजन बोगियों से अलग किया गया था, हालांकि गनीमत रही कि ट्रेन धीमी गति से चल रही थी इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
देखें यह वीडियो- गंगा जमुना नाम स्कूल में धर्मांतरण का काम!
Join Our WhatsApp Community