उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ अदालत (Lucknow Court) में फायरिंग (Firing) में घायल हुई दो साल की बच्ची लक्ष्मी (Laxmi) को मिलने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) केजीएमयू अस्पताल (KGMU Hospital) पहुंचे। सीएम योगी ने यहां बच्ची का हाल जाना और उसके परिजनों से भी मुलाकात की। सीएम ने जाने से पहले बच्ची को चॉकलेट भी दी और फिर ट्रॉमा सेंटर के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने फायरिंग में घायल हुए अन्य लोगों से भी मुलाकात की।
गौरतलब हो कि 7 जून को माफिया संजीव माहेश्वरी की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस फायरिंग में दो साल की बच्ची समेत दो पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- क्या औरंगजेब के ‘अबू’ पर होगी कार्रवाई? स्टेटस रखनेवालों की कोल्हापुर में पुलिस खातिरदारी
दो पुलिसकर्मियों और बच्ची को गोली लगी
जानकारी के अनुसार, गाजीपुर के रहने वाले जगदीश की जमीन से जुड़े एक मामले में अदालत में पेशी थी। इस दौरान उनका बेटा सौरभ, सौरभ की पत्नी नीलम और डेढ़ साल की मासूम बेटी लक्ष्मी अदालत आए थे। इसी दौरान कोर्ट में पेशी पर आए संजीव जीवा पर आनंद यादव ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में जीवा को 16 गोलियां लगीं, लेकिन ताड़बड़तोड़ हुई फायरिंग में दो पुलिस वालों और दो साल की लक्ष्मी को भी गोली लग गई।
बच्ची को सीएम ने दी चॉकलेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 जून को घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने डॉक्टरों से लक्ष्मी के बारे में बात की। बच्ची के सिर पर हाथ फेरकर उसे चॉकलेट दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्ची के सीने में लगी गोली को डॉक्टरों ने निकाल दिया है। डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चे की सेहत को देखते हुए यह अपने आप में चमत्कार है।
देखें यह वीडियो- गाते-गाते धूप से बचने के उपाय सिखा रहे गुरुजी, देखें वायरल टीचर का अनोखा अंदाज