हत्यारा मनोज साहनी 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया, क्या होगी फांसी?

मुंबई की मीरा रोड में सरस्वती हत्याकांड का खुलासा हुआ। इस मामले में आरोपी मनोज सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और 16 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

204

मीरा रोड (Mira Road) में 32 वर्षीय महिला (Female) को टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपित मनोज साहनी (Manoj Sahni) को मीरा-भायंदर अदालत (Mira-Bhayandar Court) ने 16 जून तक पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भेज दिया है। इस मामले की गहन छानबीन मीरा रोड पुलिस स्टेशन (Mira Road Police Station) की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार, मनोज साहनी और सरस्वती मीरा रोड स्थित एक फ्लैट में लिव-इन पार्टनर की तरह रह रहे थे। आरोपित ने सरस्वती की बेरहमी से हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर तीन बाल्टियों में रख दिया था। पुलिस ने खून से सने शव के टुकड़ों से भरी तीन बाल्टी बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने सात जून की रात मनोज साहनी को गिरफ्तार कर आज मीरा-भायंदरअदालत में पेश किया। अदालत ने इस सनसनीखेज मामले को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- मासूम से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, फायरिंग में घायल हुई थी बच्ची

मामले की गहन जांच चल रही है
पुलिस के अनुसार, मनोज सरस्वती के शव को टुकड़ों में काटकर प्रेशर कुकर में उबालता था। फिर इन टुकड़ों को वह आवारा कुत्तों को खिला देता था। ऐसा वह इसलिए करता था क्योंकि उबालने से घर में बदबू नहीं आती थी और कुत्तों को खिलाने से किसी को सरस्वती की हत्या का पता नहीं चलता था। पुलिस का मानना है कि तीन-चार दिन पहले सरस्वती की हत्या की गई होगी। इस मामले की गहन जांच चल रही है।

देखें यह वीडियो- गाते-गाते धूप से बचने के उपाय सिखा रहे गुरुजी, देखें वायरल टीचर का अनोखा अंदाज

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.