लखनऊ न्यायालय परिसर में 7 जून को संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या के मामले में 8 जून की रात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, आरोपित विजय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की बात सामने आ रही है।
निलंबित पुलिसकर्मियों में ये शामिल
पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। उनमें आरक्षी सुनील दुबे, मोहम्मद खालिद, अनिल सिंह, सुनील श्रीवास्तव और निधि देवी एवं धर्मेंद्र शामिल है। वह कोर्ट परिसर के गेट नंबर छह,सात और आठ पर तैनात थे। निलंबन की कार्रवाई घटना में घटित होने एवं कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता बरते जाने पर हुई है। इनके खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में घटित एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है।
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते: रेलवे सुरक्षा बल ने 163 बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
जीवा की हत्या के बाद परिसर में भय
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के सिविल कोर्ट में दुर्दांत अपराधी संजीव जीवा की मौत के बाद 8 जून को न्यायालय परिसर और आसपास के तिराहे, चौराहों पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया। न्यायालय परिसर में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पूरा न्यायालय परिसर सुरक्षा व्यवस्था से घिरा हुआ है।
घटना में घायल बच्ची का मुख्यमंत्री योगी ने हाल-चाल पूछा
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 जून की सुबह ट्रामा सेंटर पहुंचे और उन्होंने वहां पर घटना में घायल बच्ची का हालचाल जाना। उनके परिजनों से वार्ता की और अधिकारियों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।