विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: भारत का गिरा छठा विकेट, क्रीज पर शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन आज भी खेल जारी रहेगा।

195

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship 2023) का फाइनल मैच (Final Match) भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच इंग्लैंड (England) के ओवल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 191 रन बना लिए हैं।

तीसरे दिन का खेल शुरू
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारियां खेलीं। वहीं, भारत के लिए सिराज ने चार विकेट लिए। इसके जवाब में टीम इंडिया दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट में 191 रन बना चुकी है। अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं। इन्हीं दोनों खिलाड़ियों से भारतीय फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिले चैटजीपीटी बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, इस विषय पर हुई चर्चा

भरत पांच रन बनाकर आउट हुए
तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत को बड़ा झटका लगा। केएस भरत को 15 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट कर दिया गया। स्कॉट बोलैंड ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब शार्दुल ठाकुर अजिंक्य रहाणे के साथ हैं। 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 191 रन है।

देखें यह वीडियो- संजीव हत्याकांड: घायल बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.