मुंबई (Mumbai) में सेवाभाव की भावना से काम करने वाले डब्बावालों (Dabbawalas) को सस्ते दर पर घर देने का महत्वपूर्ण निर्णय महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार (Shinde-Fadnavis Government) ने लिया है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 9 जून को गृह निर्माण विभाग (Housing Department) के अधिकारियों और डब्बावालों के संगठन के प्रतिनिधि की बैठक में यह निर्णय लिया।
भाजपा विधायक श्रीकांत भारतीय ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि वर्ष 1890 से मुंबई में सेवा देने वाले डब्बावालों को अपने मालिकाना हक का घर मिले। इस प्रकार की मांग कई वर्षों से थी। इस संबंध में विधानमंडल के पिछले अधिवेशन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा था। उस वक्त देवेंद्र फडणवीस ने डब्बावालों को घर देने का आश्वासन दिया था। इसी से तहत शुक्रवार को बैठक का आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें- मराठा साम्राज्य: भारत के लिए प्रेरणा बने छत्रपति शिवाजी महाराज
किफायती दर पर मकान उपलब्ध कराने का निर्णय
बैठक में म्हाडा, सिडको और राजस्व विभाग की ओर से जगह देकर डब्बावालों को सस्ते दर पर घर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। डब्बावालों को काम करने में सुविधा होगी। ऐसे स्थान पर उन्हें घर दिया जाने वाला है। डब्बावालों के घर के मुद्दे को राज्य सरकार ने अत्यंत संवेदनशील ढंग से लेते हुए सुलझाया इसके लिए विधायक भारतीय ने देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त किया है। डब्बावालों के कामों की जानकारी देने के लिए ‘मुंबई डब्बावाला भवन’ का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय स्तर का करने का प्रयत्न राज्य सरकार का है।
इनकी थी उपस्थिति
इस अवसर पर डब्बावाला ट्रस्ट अध्यक्ष के उल्हास मुके, डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष रामदास करवंदे और भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग के प्रमुख नवनाथ बन आदि उपस्थित थे।
देखें यह वीडियो- मुंबईसह राज्यभरातील ११४ मंदिरांमध्ये वस्त्रसंहिता लागू
Join Our WhatsApp Community