ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में फिर एक बार रेल दुर्घटना (Train Accident) हो गया। जानकारी के अनुसार, बालासोर जिले के रूपसा रेलवे स्टेशन (Rupsa Railway Station) पर मालगाड़ी (Goods Train Fire) के एक डिब्बे में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। रेलवे के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल कुछ समय के लिए ट्रेन सेवा प्रभावित रही। हालत सामान्य बताई जा रही है। रेल सेवा बहाल कर दी गई है।
गौरतलब हो कि पिछले दिनों बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकरा जाने से रेल दुर्घटना में करीब 288 लोगों की मौत हो गयी थी। एक हजार से अधिक लोग घायल हुए थे। अभी भी कुछ मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घटना के 51 घंटे बाद ही ट्रेन सेवा बहाल हो सकी है। अब यहां ट्रेनें चल रही हैं।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक पर चला बुलडोजर, भाजयुमो की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
सीबीआई रेल दुर्घटना की जांच कर रही
बताया जा रहा है कि आज भी इस जगह से गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड काफी कम रखी गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी यहां पैसेंजर जैसी हालत में चल रही हैं। हादसे के बाद से पूरा रेल महकमा अलर्ट है। सीबीआई दुर्घटना की जांच कर रही है।
देखें यह वीडियो- ओडिशा रेल दुर्घटना: 35 पैसे में 10 लाख का बीमा? जानें कैसे
Join Our WhatsApp Community