पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना और नदिया जिले में रहने वाले शरणार्थी मतुआ समुदाय के श्रीधाम मंदिर पर हमले का आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर लगा है। इसे लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की है।
वीडियो ट्वीट कर की केंद्र से हस्तक्षेप की मांग
शुभेंदु अधिकारी ने हमले से संबंधित दो वीडियो को ट्विटर पर साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा, मतुआ समुदाय के ठाकुरबाड़ी स्थित श्रीधाम मंदिर पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला कर दिया है। मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध करता हूं कि वह तत्काल हस्तक्षेप करें और अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के सदस्यों और पदाधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करें।
मतुआ समाज का काफी प्रभाव
उल्लेखनीय है कि यह समुदाय पश्चिम बंगाल में कम से कम 07 लोकसभा सीटों और 70 से अधिक विधानसभा सीटों पर अपना प्रभाव रखता है। इस समुदाय को स्थाई नागरिकता देने का अपना वादा भाजपा अभी पूरा नहीं कर पाई है।