पाकिस्तानी न्यायालय भी इस्लामी धर्मांध, अपहृत हिंदू युवती को परिवारजनों को सौंपने से इन्कार

इस्लामी धर्मांध लोगों का पाकिस्तान में अत्याचार चरम पर है। सिंध प्रांत में हिंदुओं के साथ धड़ल्ले से अपराध किया जा रहा है, जिसमें न्यायालय और पुलिस मददगार बने हुए हैं।

235
Hindu

इस्लामी धर्मांध अत्याचारियों के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार की गुहार लगानेवाले देश, पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अन्याय पर चुप हैं। न्यायालय में न्याय की आस लगाकर जाने पर वहां भी इस्लामी धर्मांध ही फैसले सुनाने बैठे हुए हैं। ऐसी एक घटना सिंध प्रांत में हुई, जहां नाबालिग सोहाना शर्मा कुमारी का उसी के इस्लामी शिक्षक ने बंदूकी की नोंक पर अपहरण कर लिया था, इसके बाद परिवार ने पुलिस और न्यायालय की शरण ली कि, उन्हें न्याय मिलेगा। लेकिन, वहां से भी हिंदु द्वेश ही मिला।

इस्लामी धर्मांध पाकिस्तान में निरंतर हिंदुओं के विरुद्ध अपराध कर रहे हैं। 2 जून, 2023 को सिंध प्रांत के बेनजीराबाद जिले में एक 14 वर्षीय सोहाना शर्मा कुमारी नामक किशोरी का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया। यह सब किशोरी की मां के सामने हुआ, जिसके बाद सोहाना के पिता दिलीप कुमार ने पुलिस थाने में अपराध लिखवाया। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तीव्र आक्रोश उमड़ा तो पुलिस ने अपहरण के पांच दिनों बाद सोहाना को अपरहणकर्ताओं से छुड़ाया। लेकिन सोहाना और उसके परिवार के लिए न्याय उसके बाद भी नहीं मिला है।

रोती बिलखती सोहाना, इस्लामी धर्मांध सिस्टम
सोहाना का अपहरण के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने कहा था कि, उसका अपहरण करके उसे इस्लाम में धर्मांतरित करा दिया गया है और एक मुस्लिम व्यक्ति से उसका निकाह करा दिया गया है। यह जब वायरल हुआ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की साजिशों पर थू-थू हुई तो पुलिस ने 9 जून को सोहाना को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद पुलिस ने लरकाना न्यायालय में किशोरी को प्रस्तुत किया, जहां न्यायालय से सोहाना ने स्पष्ट कहा कि, उसका अपहरण करके जबरदस्ती धर्मांतरण किया गया और मुस्लिम शख्स से निकाह करा दिया गया है। वह अपने माता-पिता के पास जाना चाहती है, लेकिन धर्मांध न्यायालय ने उसे महिला सुधार गृह में भेज दिया। इसके बाद रोती बिलखती सोहाना को बिना किसी अपराध के पुलिसवाले पकड़ कर ले गए। वह पिता से मिली तो पुलिसवालियों ने खींच लिया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सिंध प्रांत में गुस्सा, असेंबली में उठा प्रकरण
सोहाना के अपहरण पर हिंदू नेताओं ने अपनी आवाज उठाई है। सांसद लाल चंद उकरानी ने इस प्रकरण को सिंध असेंबली में उठाया है। उन्होंने बताया कि, किशोरी सोहाना शर्मा का अपहरण काजी अहमद से किया गया है।

मंगला शर्मा नामक मुहाजिर कौमी मूवमेंट (पी) की नेता ने रोते हुए बताया कि, सोहाना कक्षा आठ की छात्रा है। वह मेरी संबंधी है, उस पर दया करो।

ये भी पढ़ें – 150 वेबसाइट और यूट्यूब चैनल्स परोस रहे थे भारत विरोधी सामग्री, केंद्र सरकार ने कर दी ऐसी कार्रवाई

कानून सिर्फ कागजों पर
पाकिस्तान में नाबालिग किशोरियों की रक्षा के लिए कानून हैं। जिसके अनुसार 18 वर्ष से कम आयु की किशोरियां का धर्मांतरण या विवाह नहीं किया जा सकता। लेकिन पाकिस्तान में कानून लगता है मात्र इस्लामियों की सहायता के लिए बने हैं। जो हिंदु या अन्य अल्पसंख्यकों के लिए नकार दिये जाते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.