हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। सूरजमुखी (Sunflower) के बीच के लिए एमएसपी (MSP) की मांग को लेकर 12 जून को कुरुक्षेत्र में महापंचायत करने के बाद किसानों (Farmers) ने चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे (Chandigarh-Delhi National Highway) पर जाम लगा दिया है। इसी दौरान किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि हमने हाइवे जाम नहीं किया है, हम तो केवल यहां पर बैठे हैं। नेशनल हाइवे जाम करना ठीक नहीं है।
इससे पहले किसानों ने पिपली में महापंचायत की थी। कई बार कोशिश की गई कि कोई बीच का रास्ता निकाला जाए, लेकिन किसी समाधान तक न पहुंचने की सूरत में किसानों ने सड़क को जाम करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के साथ ही उसके इस नजदीकी बिल्डर की बिल्डिंगों की भी सूची तैयार
इससे पहले भी किसानों ने किया था जाम
इससे पहले 6 जून को भी किसानों ने कुरुक्षेत्र में चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया। किसानों पर लाठीचार्ज भी किया गया।
कई किसानों को गिरफ्तार किया गया
इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी समेत कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इन प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि सरकार सूरजमुखी के बीजों की एमएसपी पर खरीद नहीं कर रही है। इस वजह से, किसानों को अपनी उपज 6,400 रुपये के एमएसपी के मुकाबले लगभग 4,000 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत पर निजी खरीदारों को बेचनी पड़ती है।
देखें यह वीडियो- संजीव हत्याकांड: घायल बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी
Join Our WhatsApp Community