पाकिस्तान की स्थिति पर अमेरिका ने जताई चिंता, दी ये नेक सलाह

पाकिस्तान में जारी राजनैतिक घटनाक्रम पर अमेरिका ने चिंता जताई है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान के सभी घटनाक्रम के बारे में जानकारी है।

203

पाकिस्तान में राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर आर्मी एक्ट के तहत हो रही कार्रवाई सहित समग्र हालात पर अमेरिका ने चिंता जाहिर की है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने पाकिस्तान को लोकतांत्रिक सिद्धातों के सम्मान की नसीहत भी दी है।

पाकिस्तान को अमेरिका की सलाह
मैथ्यू मिलर ने 13 जून को कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान में नागरिकों के खिलाफ की जा रही सैन्य कार्रवाई से परिचित है। मिलर ने कहा कि अमेरिका लगातार पाकिस्तान से लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून के शासन का सम्मान करने की अपील कर रहा है ताकि संविधान की सर्वोच्चता कायम हो सके।

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, नौ लोगों की मौत! जानिये, अब तक मारे गए कितने लोग

अमेरिका को इस बात की चिंता
पाकिस्तान में पांच हजार से ज्यादा लोगों को जेल में डाले जाने और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना के सवाल पर मिलर ने कहा कि अमेरिका को हालात के बारे में जानकारी है। अमेरिका उन नागरिकों के लिए चिंतित भी है, जो मिलिट्री ट्रायल का सामना कर रहे हैं। अमेरिकी अधिकारी लगातार पाकिस्तानी अधिकारियों से अपील कर रहे हैं कि वह लोकतांत्रिक सिद्धांतों का सम्मान करें। साथ ही पाकिस्तानी शीर्ष अधिकारियों के साथ मानवाधिकार, लोकतंत्र, सुरक्षा, पत्रकारों की सुरक्षा और कानून के राज का सम्मान आदि को लेकर बातचीत भी होती रहती है। अमेरिका के लिए यह हमेशा से प्राथमिकता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.