प्रयागराज: गंगा में नहाने के दौरान डूबे आरएएफ जवान समेत 3 बच्चों की मौत, परिवार में कोहराम

प्रयागराज में गंगा स्नान करने गए तीन बच्चों और आरएएफ के एक जवान की डूबने से मौत हो गई।

195

संगम नगरी प्रयागराज (Sangam City Prayagraj) में गंगा नदी (River Ganga) में नहाने के दौरान एक बार फिर हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत (Death) हो गई। हादसे में रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) के जवान उमेश कुमार सहित उनके दो बच्चे पड़ोस में रहने वाले एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। चार लोगों की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।

दरअसल, पूरा मामला प्रयागराज के फाफामऊ के गंगा घाट का है, जहां बुधवार सुबह 101 आरएएफ बटालियन में तैनात उमेश कुमार अपने दो बच्चों 11 वर्षीय विवेक कुमार और आठ वर्षीय बेटी दीपशिखा और 9- पड़ोसी अभय सिंह का पुत्र अभिनव फाफामऊ गंगा गया था। घाट पर नहाने गया था। जहां पानी में खेलते हुए तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। बच्चों को डूबता देख उमेश कुमार ने बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, लेकिन करंट तेज होने के कारण वह खुद पर काबू नहीं रख पाया और पानी में बह गया।

यह भी पढ़ें- समान नागरिक संहिता पर विधि आयोग का बड़ा फैसला, धार्मिक संगठनों और आम लोगों से मांगी राय

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और आरएएफ की डाइविंग टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद सभी के शवों को पानी से बाहर निकाला गया। आरएएफ कमांडेंट मनोज गौतम के अनुसार, दोनों परिवारों को आज 101 आरएएफ से विदाई दी गई। दोनों परिवारों को 24 अप्रैल को ही 130 बटालियन और 82 बटालियन में स्थानांतरित कर दिया गया था। उनके मुताबिक कुल 6 लोग गंगा किनारे नहाने गए थे, जिनमें से चार लोग हादसे का शिकार हो गए।

गंगा घाटों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में गंगा में नहाने के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले हफ्ते संगम तट पर नहाने के दौरान डूबने से 7 छात्रों की मौत हो गई थी। इसके अलावा गंगा नदी के कई अन्य घाटों पर नहाने के दौरान कई बच्चों की मौत के मामले भी सामने आए हैं। जिन्हें गंगा घाटों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए, लेकिन इसके बावजूद नहाने के दौरान डूबने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.