अमेरिकी संसद में जल्द ही हिन्दू कॉकस बनाया जाएगा। अमेरिकी सांसद श्रीशमल थानेदार ने एलान किया है कि यह हिन्दू कॉकस अमेरिकी हिन्दुओं की आवाज बनेगा। इससे आशा व्यक्त की जा रही है कि, अमेरिका में हिंदू फोबिया के अंतर्गत कार्य कर रहे इस्लामी और वामपंथी विचारों पर भी रोक लगेगी।
हिंदू कॉकस से लाभ
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्रीशमल थानेदार अभी भारतीय मूल के सांसदों के समूह समोसा कॉकस के सदस्य हैं। यह समूह भारत से जुड़े मुद्दे अमेरिकी संसद में उठाता है। अब थानेदार ने एलान किया है कि वह अमेरिकी संसद में हिन्दू कॉकस बनाएंगे, जिसमें एक जैसा सोचने वाले नेताओं को एक साथ लाया जाएगा। इस कॉकस का उद्देश्य होगा कि हिन्दुओं के खिलाफ देश में कोई नफरत और भेदभाव ना हो। थानेदार ने कहा कि यह अहम है कि हर व्यक्ति को अपना धर्म चुनने का अधिकार हो और वह बिना किसी डर और भेदभाव के अपने भगवान की प्रार्थना कर सके। यह व्यक्ति का मौलिक अधिकार है।
क्या है कॉकस?
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी संसद में कॉकस नेताओं के उन समूहों को कहा जाता है, जिनका एक समान विधायी उद्देश्य होता है। इन कॉकस का प्रशासन चैंबर के नियमों के मुताबिक होता है। हिन्दू कॉकस के एलान पर भारतीय मूल के लोगों ने खुशी जाहिर की। थानेदार ने कहा कि सभी का इस कॉकस में शामिल होने के लिए स्वागत है और यह एक समावेशी कॉकस होगा। थानेदार ने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं।
ये भी पढ़ें – लव जिहाद प्रकरण का मुंबई टू रांची कनेक्शन, उसका यश तो तनवीर निकला! एक मॉडल ने बताई बिपदा
Join Our WhatsApp Community