बृजभूषण सिंह को बड़ी राहत देनेवाला समाचार पुलिस के पास से आया है। पॉक्सो प्रकरण में पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न की दो शिकायतें दर्ज हैं। जिनकी सुनवाई न्यायालय में चल रही है। इसमें से नाबालिग पहलवान के प्रकरण में राहत मिली है।
दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान की शिकायत पर 550 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया है। इसमें कहा गया है कि, नाबालिग के साथ यौन शोषण का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। इसके कारण बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध दर्ज यौन शोषण के आरोप को रद्द करने की सिफारिश की गई है। इस प्रकरण में नाबालिग पहलवान ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। उसके पिता ने इसमें बहुत ही महत्वपूर्ण बयान दिया था। सूत्रों के अनिसार पीड़िता ने भी यह माना है कि, उसने गुस्से में आकर शिकायत की थी, जबकि उसके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। नाबालिग पहलवान ने मजिस्ट्रेट की समक्ष भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के विरुद्ध दर्ज अपनी शिकायत को वापस लिया है। यह प्रकरण पटियाला हाऊस न्यायालय में चल रहा है।
ये भी पढ़ें – लव जिहाद प्रकरण का मुंबई टू रांची कनेक्शन, उसका यश तो तनवीर निकला! एक मॉडल ने बताई बिपदा
6 महिला पहलवानों की शिकायत कायम
नाबालिग महिला पहलवान की शिकायत वापस होने के बाद अब भी बृजभूषण सिंह के विरुद्ध 6 महिला पहलवानों की शिकायत कायम है। इसमें अपने बयानों में महिला पहलवानों ने बताया है कि, उनका यौन उत्पीड़न कैसे किया गया। इस प्रकरण की सुनवाई राउज एवेन्यू न्यायालय में चल रही है।