वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) से ठीक पहले होने वाले एशिया कप (Asia Cup) की तारीखों का ऐलान हो गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, टूर्नामेंट 31 अगस्त 2023 से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला (Final Match) 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा।
एशिया कप की मेजबानी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, जो अब समाप्त हो गया है। एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान द्वारा सुझाए गए हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों में संयुक्त रूप से किया जाएगा। जिसमें भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने वाली है। टूर्नामेंट के पहले चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें- राउत का दरबारी ही क्यों बन गया धमकीबाज, अब खुलेंगे राज?
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इसकी घोषणा करते हुए प्रेस नोट जारी किया। इसमें कहा गया है कि ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक किया जाएगा और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 रोमांचक वनडे मैचों में हिस्सा लेंगी।’ टूर्नामेंट की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल में की जाएगी, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
एशिया कप 2023 में खेलने वाली सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। इन ग्रुप में कौन सी टीमें होंगी इसकी घोषणा जल्द की जाएगी। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 राउंड खेलेंगी, जिसके बाद दोनों विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा। इसका आयोजन श्रीलंका में होना है। इस साल एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। जिनमें से चार ही पाकिस्तान में होंगे। बाकी के 9 मैच श्रीलंका में होंगे।
देखें यह वीडियो- जन्मदिन के मौके पर MNS प्रमुख राज ठाकरे ने काटा औरंगजेब की तस्वीर वाला केक
Join Our WhatsApp Community