पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में वह अपने काफिले को लेकर कहीं जा रहे थे। तभी वह अपनी कार के गेट पर खड़े होकर लोगों को हाथ दिखा रहे थे। तभी किसी ने उन्हें चोर कह दिया। जिस रास्ते से उनकी गाड़ी जा रही थी, उसके किनारे खड़े कुछ लोगों के बिच से चोर जैसी आवाज आई।
यह आवाज सुनते ही वे अपनी गाड़ी से उतरे और अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ उस व्यक्ति की तलाश में निकले। लेकिन, जाहिर तौर पर वह नहीं मिला। यह हमें याद दिलाता है कि ममता बनर्जी कैसे उनके सामने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वालों के पीछे भागती थीं।
Mamata Banerjee’s ‘nephew’, her undeclared successor and super CM of Bengal, was called ‘Chor’ by someone (this is not the first time he is called one) standing along the road he was driving on… It is hilarious how he got off his car and went looking for the person with his… pic.twitter.com/i2DXFEJzTA
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 15, 2023
यह भी पढ़ें- मध्य रेलवे: इगतपुरी से खंडवा तक महाप्रबंधक नरेश लालवानी ने किया निरीक्षण, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार (14 जून) को केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय दोनों को तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी की ‘नकदी के लिए स्कूल की नौकरी’ घोटाले में कथित भूमिका की जांच में धीमी गति के लिए फटकार लगाई।
प्रवर्तन निदेशालय ने रुजीरा को पूछताछ के लिए बुलाया था
गौरतलब हो कि अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी को कोलकाता एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। बताया जा रहा था कि रुजिरा बनर्जी कोलकाता से दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थीं। दो दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय ने रुजीरा को पूछताछ के लिए बुलाया था। ऐसे में रुजिरा के कोलकाता एयरपोर्ट पर रुकने को इसी से जोड़ा जा रहा है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community