कांग्रेस विधायक ने किया हिन्दू राष्ट्र का आह्वान

जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र होगा और एशिया हिंदू महाद्वीप बनेगा।

565

रायपुर अंतर्गत धरसींवा से कांग्रेस विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा (Anita Yogendra Sharma) ने हिन्दू राष्ट्र (Hindu Nation) बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रायपुर (Raipur) में आयोजित धर्मसभा में हिन्दू राष्ट्र की वकालत करते हुए कहा कि जो जहां है, जिस गांव में है, कहीं भी हैं, वहीं से हिन्दू राष्ट्र बनाने संकल्प लें। इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा में 3 परिवारों की धर्म वापसी भी कराई गई।

भारत हिंदू राष्ट्र होगा और एशिया हिंदू महाद्वीप बनेगा
इस अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र होगा और एशिया हिंदू महाद्वीप बनेगा। इस दौरान शंकराचार्य ने राजनेताओं की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है। राजनेता राजनीति की परिभाषा तय करें।

तीन परिवारों की घर वापसी
उल्लेखनीय है कि रायपुर शहर के रावाभांठा में आज जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के 81वें प्राक्ट्य दिवस पर बड़ी धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा में 3 परिवारों की धर्म वापसी भी कराई गई। तीन परिवारों ने तिलक लगाकर सनातन धर्म में वापसी की है। इन परिवारों ने ईसाई धर्म को अपना लिया था।

निकली विशाल कलश यात्रा
इसके पूर्व रांवाभाठा स्थित शंकराचार्य आश्रम से विशाल कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें लगभग 10 हजार से अधिक की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। साथ ही 5100 शिवभक्तों ने भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया।सभा के पहले बंजारी माता मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें लगभग 10 हजार से अधिक की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। कार्यक्रम के दौरान हम भारत भव्य बनाएंगे, ‘हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे’ के नारे लगाए गए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.