वनडे वर्ल्ड कप 2023: इस दिन से शुरू होगा क्वालीफायर राउंड, 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे मैच

क्वालीफायर राउंड 18 जून से शुरू होगा। टॉप-8 टीमें भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं।

175

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में होना है। भारत (India) में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमों को हिस्सा लेना है, जिसके लिए आठ टीमें पहले ही क्वालीफाई (Qualifier) कर चुकी हैं। वहीं, बाकी दो टीमें क्वालीफायर खेलकर जगह बनाएंगी। दो बार वनडे विश्व कप खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज (West Indies) टीम भी क्वालीफाइंग दौर खेलेगी।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर राउंड में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों में वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नेपाल, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, अमेरिका, ओमान और यूएई शामिल हैं। इन टीमों को दो-दो ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद दोनों ग्रुप से 3-3 टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई करेंगी। जहां फाइनल खेलने के लिए 6 टीमों के बीच जंग होगी। फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें विश्व कप के मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी।

इस टीम ने दो विश्व कप जीते हैं
क्वालीफाइंग दौर का पहला मैच वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच 18 जून को दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। वहीं, नेपाल और जिम्बाब्वे के बीच भी मैच होगा। क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने 1975 का वनडे वर्ल्ड कप और 1979 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में इलाज कराना हुआ महंगा, अब DGHS के लाभार्थियों को चुकाना होगा ये रेट

वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफायर राउंड
ग्रुप ए
वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका।

ग्रुप बी
श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, यूएई।

ये टीमें पहले ही प्रवेश कर चुकी हैं
वनडे विश्व कप 2023 की मेजबान होने के नाते भारतीय टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने भारत के लिए क्वालीफाई किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। वहीं, भारत और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने एक-एक वनडे विश्व कप ट्रॉफी जीती है।

देखें यह वीडियो- अवैध दरगाह हटाने को लेकर जूनागढ़ में बवाल, पुलिस और दंगाइयों में झड़प

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.