स्वावलंबी भारत बनाने संघ ने चलाया आर्थिक मजबूती का बड़ा अभियान

युवाओं के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर जिला रोजगार सृजन केन्द्र की स्थापना की गई है। जहां स्थाई रूप से युवाओं को नौकरियों के अवसर खोजने के अलावा उद्यमिता के सभी प्रकार के प्रयोग करने, एफपीओ, स्टार्टअप्स, सहकारिता एवं अन्य प्रकार की प्रक्रियाओं की जानकारी देने वाला पूर्णकालिक कार्यकर्ता होगा।

225
RSS

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वाबलंबी भारत का निर्माण करने के लिए काफी तेजी से कार्य कर रहा है। इसके तहत स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में संघ की अनुषंगी इकाइयां राष्ट्रव्यापी अर्थ संचय का कार्य तेजी से चला रही हैं। कैशलेश एवं पेपरलेस राष्ट्रव्यापी अभियान दुनिया के किसी भी संगठन द्वारा शुरू किया गया सबसे बड़ा अभियान है।

अर्थ संचय को प्रेरित अभियान

देश से बेरोजगारी भगाकर स्वयं एवं अपने परिजनों को अर्थ संचय में सहयोग के लिए प्रेरित करने के इस अभियान में सहभागिता के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलायी जा रही है। स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर बिहार प्रांत संयोजक राम शंकर हिन्दवाणी ने बताया कि वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी चुनौति बेरोजगारी है। जबकि देश में रोजगार का प्रमुख क्षेत्र कृषि है, लघु एवं कुटीर उद्योग भारत में रोजगार के क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी है। स्टार्टअप देश के युवाओं के लिए रोजगार के लिए बड़ा क्षेत्र है। डिजिटल इकोनोमी भारत के युवाओं का भविष्य है। इससे देश के युवा स्थानीय स्तर पर नई टेक्नोलोजी एवं संसाधनों का उद्यमिता के रास्ते एवं सहकारिता के माध्यम से स्वरोजगार प्रारम्भ कर रोजगार देने वाले बनते हैं।

जिला स्तर पर जिला रोजगार सृजन केन्द्र

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत युवाओं के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर जिला रोजगार सृजन केन्द्र की स्थापना की गई है। जहां स्थाई रूप से युवाओं को नौकरियों के अवसर खोजने के अलावा उद्यमिता के सभी प्रकार के प्रयोग करने, एफपीओ, स्टार्टअप्स, सहकारिता एवं अन्य प्रकार की प्रक्रियाओं की जानकारी देने वाला पूर्णकालिक कार्यकर्ता होगा। यह केन्द्र सरकार की रोजगार सृजन से संबंधित विभिन्न योजना, बैंक ऋण की योजना, सब्सिडी, युवा शक्ति एवं संसाधनों का ठीक से अध्ययन एवं आंकलन कर उस जिले को पूर्ण रोजगार युक्त एवं आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम, उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन आयोजित करेगा।

स्वरोजगार के लिए सभी आवश्यक सहयोग करेंगे पूर्णकालिक कार्यकर्ता

पूर्णकालिक कार्यकर्ता जिला रोजगार सृजन केंद्र को चलाने के लिए जिम्मेदार होंगे। जो प्रतिदिन न्यूनतम आठ से दस घंटे स्वाबलंबी भारत अभियान के लिए महाविद्यालयों, जिला उद्योग केंद्र, विभिन्न बैंकों एवं अन्य रोजगार संबंधी व्यक्तियों, संगठनों, संस्थानों से संपर्क करेंगे। नई कम्पनी अथवा संस्था खोलने के लिए सभी आवश्यक रिकोर्ड एवं शोध रिपोर्ट उपलब्ध कराने से लेकर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम, जिले में अलग-अलग संस्थानों और व्यक्तियों से बातचित करके रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र खुलवाने, सफल उद्यमियों से नये एंटरप्रेन्योर से सम्पर्क करने में सहयोग करेगा। अभियान के क्षेत्रीय संयोजक अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वावलंबी भारत बनाने के लिए हम सब कार्यकर्ताओं को मिल कर इस कार्य को समाज के सभी वर्गों के साथ से आगे बढ़ना है।

यह भी पढ़ें – काशी विश्वेश्वर के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे! अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.