भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजकीय यात्रा शुरू होने से पहले समूचा अमेरिका मोदीमय हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां रह रहे भारतीय-अमेरिकियों का उत्साह पूरे शबाब पर है। उनकी यात्रा से पहले सैकड़ों भारतवंशी देश के प्रमुख स्थानों पर एकत्र होकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।
वाशिंगटन डीसी और आसपास के इलाकों में सैकड़ों लोग भारत-अमेरिका एकता का संदेश देने के लिए राष्ट्रीय स्मारक के पास एकत्र हुए। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का बेसब्री से इंतजार है। मोदी-मोदी और भारत-अमेरिका दोस्ती के नारे लगाते हुए लोगों ने ऐतिहासिक लिंकन मेमोरियल के आसपास जुलूस निकाला। इस दौरान खुशी में डूबे कुछ लोग अचानक नाचने भी लगे। इसी तरह के दृश्य न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर और सैन फ्रांसिस्को में गोल्डन गेट ब्रिज पर भी दिखाई दिए।
कनाडाः खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या! जानिये, एनआई ने रखा था कितने का इनाम
कार्यक्रमों के टिकट खरीदने के लिए उमड़ रही है भीड़
वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए टिकट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इंडियास्पोरा के संस्थापक एमआर रंगास्वामी का कहना है कि यह मोदी मैजिक है। व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत समारोह में कई हजार भारतीय मूल के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन उनका स्वागत करेंगे।
संसद में भाषण सुनने के लिए जबर्दश्त उत्साह
अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुनने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी अब भी टिकट की तलाश कर रहे हैं। सांसदों को यह तय करने में मशक्कत करनी पड़ रही है कि आगंतुक दीर्घा से प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए वे अपना एक टिकट किसे दें।
21 से 24 जून तक अमेरिका के यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी
सनद रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। बाइडन दंपति 22 जून को प्रधानमंत्री के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को ही कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन के प्रतिष्ठित रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग ऐंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में 23 जून को भारतीय-प्रवासियों को संबोधित करेंगे।