राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) 20 जून को कश्मीर घाटी के चार जिलों श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा और कुपवाड़ा में छह स्थानों पर छापा मारकर अहम दस्तावेज तलाश रही है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में की गई है।
एसआईए का उद्देश्य विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अलगाववादी, भारत विरोधी भावनाओं को फैलाने में शामिल व्यक्तियों और समूहों को उजागर करना है।
खुली चाबियों के ट्रैक से गुजर रही थी महाकौशल एक्सप्रेस! फिर क्या हुआ? जानिये, इस खबर में
सोशल मीडिया के जरिए देश का माहौल खराब करने का षड्यंत्र
बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया के द्वारा देश में दंगे-फसाद फैलाने से लेकर आतंकी गतिविधियों के चलाए जाने की खबरें आते रहती हैं। समझा जा रहा है कि इसी मामले में राज्य जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।