सड़क हादसे में पूरे परिवार में बची केवल आठ साल की बच्ची

राकेश की पत्नी अपने चार बच्चों समेत कुछ दिन पहले ही अपने पिता की मौत के बाद रसूलपुर गांव गई थी। मंगलवार को तेरहवीं के बाद ये सभी लोग बाइक पर सवार होकर खरकड़ा गांव जा रहे थे।

234
File Photo

जींद-पानीपत नेशनल हाइवे पर निर्जन के निकट मंगलवार अपराह्न एक बाइक को कैंटर ने टक्कर मार दी, जिसमें हिसार जिले के बरवाला खंड के खरकड़ा गांव निवासी दम्पति और तीन बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में पूरे परिवार से केवल आठ साल की एक बच्ची ही बची है। हालांकि हादसे में उसे भी चोटें तो आई हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर बताई जा रही है।

गांव खरकड़ा निवासी 42 वर्षीय राकेश की शादी पानीपत जिले के गांव रसूलपुर में हुई थी। राकेश के ससुर की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। राकेश की पत्नी अपने चार बच्चों समेत कुछ दिन पहले ही अपने पिता की मौत के बाद रसूलपुर गांव गई थी। मंगलवार को तेरहवीं के बाद ये सभी लोग बाइक पर सवार होकर खरकड़ा गांव जा रहे थे। जब ये लोग बाइक पर जींद-पानीपत नेशनल हाइवे से निर्जन गांव से कुछ आगे निकले और जींद शहर में प्रवेश करने ही वाले थे, उसी समय इनकी बाइक को एक कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक समेत सभी लोग सड़क पर इधर-उधर जा गिरे।

मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। नागरिक अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस सड़क हादसे में राकेश (40), उसकी पत्नी कविता (40), बेटी किरण (12), पुत्र काला (11) तथा अरमान (5) की मौत हो गई। हालांकि इस हादसे में घायल सीरत (8) ही हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.