अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः बारिश में भी बरकरार जोश, छत्त के नीचे लोगों ने किया योग

अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर मेरठ में लोगों में गजब का उत्साह था। कई स्थानों पर एक सप्ताह से योग शिविर चल रहे थे, जिनका 21 जून को समापन हो गया।

239

नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को बारिश के बाद भी लोगों का उत्साह डिगा नहीं। सुबह से ही बारिश होने के कारण निर्धारित स्थानों पर योग नहीं हुआ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में योग शिविर संपन्न हुआ। इसी तरह से अन्य स्थानों पर भी छत के नीचे लोगों ने योग किया।

मेरठ के लोगों में गजब का उत्साह
अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर मेरठ में लोगों में गजब का उत्साह था। कई स्थानों पर एक सप्ताह से योग शिविर चल रहे थे, जिनका 21 जून को समापन होना था, लेकिन 21 जून की सुबह से ही बारिश होने के कारण खुले स्थानों पर योग नहीं हो पाया। योग के लिए छत वाले स्थानों का चयन करना पड़ा। इसके बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हो पाया और उन्होंने अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों में छत के नीचे ही योग किया।

आरएसएस ने योग को बताया भारतीय सभ्यता की विश्व को देन, योग प्रेमियों से की ये अपील

नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में योग शिविर का आयोजन
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में खुले मैदान के स्थान पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में योग शिविर का आयोजन हुआ। योग गुरु स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने साधकों को योग कराए। इस दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. विघ्नेश कुमार, प्रो. प्रशांत कुमार आदि ने भी योग शिविर में भागीदारी की। इसी तरह से जिला प्रशासन और आयुष विभाग द्वारा कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में खुले की बजाय इंडोर स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया। यहां पर जिलाधिकारी दीपक मीणा समेत कई अधिकारियों ने योग शिविर में प्रतिभाग किया। इसी तरह से सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में भी खुले स्थान की बजाय छत के नीचे छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने योग किया। जनपद में बारिश के चलते छतयुक्त बड़े स्थान का अभाव होने के कारण कई जगहों पर खुले में योग नहीं हो पाए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.