100 बिलियन डॉलर से अधिक की है ग्लोबल योगा इंडस्ट्री

अगले 4-5 सालों में करीबन 5 लाख योगा टीचर की जरूरत पड़ सकती है। हमारे देश का योगा मार्केट करीबन 7 बिलियन डॉलर क्रॉस कर चुका है।

176

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज ग्लोबल योगा इंडस्ट्री करीबन 100 बिलियन डॉलर क्रॉस कर चुका है और आने वाले समय में 12 से 15 फीसदी दर से बढ़ेगा। ASSOCHAM इंडस्ट्री बॉडी ने कहा है कि देश में अगले 4-5 सालों में करीबन 5 लाख योगा टीचर की जरूरत पड़ सकती है। हमारे देश का योगा मार्केट करीबन 7 बिलियन डॉलर क्रॉस कर चुका है।

4-5 सालों में होगी 5लाख योगा टीचर की जरूरत

उन्होंने कहा कि आज विश्व में 30 करोड़ लोग योग की प्रैक्टिस कर रहे हैं और 2015 से 2023 के बीच यह योग प्रैक्टिस करने वालों की संख्या 50 फीसदी बढ़ी है। प्रधानमंत्री जी के योग दिवस के शुरूआत के बाद महिलाओं में योग को लेकर नया रूझान देखने को मिला है।ASSOCHAM इंडस्ट्री बॉडी ने कहा है कि देश में अगले 4-5 सालों में करीबन 5 लाख योगा टीचर की जरूरत पड़ सकती है।   अमेरिका जैसे देशों में आज करीबन 35 मिलियन लोग योगा प्रैक्टिस कर रहे हैं।

योग को बढ़ावा देने आयुष मंत्रालय की बहुआयामी योजना

गौरतलब हो कि 2014 में भारत सरकार द्वारा आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय की स्‍थापना की गई, जिसके प्रयासों से वैश्विक योग बाजार को बहुत जरूरी बढावा मिला।  भारत में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों और कौशल विकास केंद्रों में “योग प्रशिक्षक और योग कल्याण प्रशिक्षक” पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  “योग प्रशिक्षक और योग कल्याण प्रशिक्षक” पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के तहत भी किया जा रहा है।  ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहे डीडीयू-जीकेवाई और ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान (आरसेटी) के केंद्रों पर सभी छात्रों को ये सिखाया जाता है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के लिए 2014 में अपने संयुक्त राष्ट्र के संबोधन में 21 जून की तारीख का सुझाव दिया था, क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है और दुनिया के कई हिस्सों में एक विशेष महत्व रखता है।

यह भी पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः बारिश में भी बरकरार जोश, छत्त के नीचे लोगों ने किया योग

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.