ठाकरे के ‘फारुख’ का कार्यालय ध्वस्त, गढ़ में लगी सेंध!

उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना शाखा पर मुंबई महानगरपालिका का बुलडोजर चला।

220

मुंबई (Mumbai) में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट आमने-सामने आते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) ने उद्धव गुट (Uddhav Faction) की बांद्रा स्थित शिवसेना शाखा (Shiv Sena Branch) पर बुलडोजर (Bulldozer) चला दिया है। उद्धव गुट की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे एक साजिश के तहत उद्धव गुट के साथ अन्याय कर रहे हैं। शिवसेना की यह शाखा बांद्रा स्टेशन (पूर्व) के पास है। बीएमसी के मुताबिक, शिवसेना की यह शाखा अनधिकृत (Unauthorized) थी। इसलिए इस पर कार्रवाई की गई है।

योगी सरकार के अंदाज में मुंबई महानगरपालिका ने यह बुलडोजर शिवसेना ठाकरे गुट के ऑटो रिक्शा चालक वेल्फेयर ऑफिस पर चलाया गया है। यह वार्ड नंबर 96 के शाखा प्रमुख फारुख शेख का दफ्तर है। इस कार्रवाई से यह समझा जा रहा है कि जैसे-जैसे बीएमसी चुनाव नजदीक आएंगे, शिंदे और ठाकरे गुट के बीच तनाव बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें- पूर्व छात्र ने काेचिंग संचालक को मारी गोली, घटना सीसीटीवी में कैद

इलाके में भारी पुलिस तैनाती
जहां ये तोड़फोड़ हुई है वहां बीएमसी के अधिकारी मौजूद थे। साथ ही उस जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था। बीएमसी की कार्रवाई शुरू होते ही शिवसैनिक भी वहां जमा हो गए। फारूक शेख इस शाखा के शाखा प्रमुख हैं।

उद्धव की नाक के नीचे हुई कार्रवाई
आपको पता होना चाहिए कि जहां ये कार्रवाई हुई वहां से उद्धव ठाकरे का घर महज 5 मिनट की दूरी पर है। आज संजय राउत ने अपने मीडिया संवाद में गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को चेतावनी देते हुए कहा था कि नाक मत डालो नहीं तो नाक कट जायेगी। लेकिन, राउत की चेतावनी का असर ये हुआ कि उद्धव ठाकरे की नाक के नीचे वाली शाखा पर मुंबई महानगरपालिका का बुलडोजर चल गया।

देखें यह वीडियो- मूसलाधार बारिश में भी राष्ट्रगान के समय भीगते रहे मोदी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.