बृजभूषण सिंह मामले में आई तारीख, कब होगी सुनवाई; पहलवानों ने दर्ज कराया मामला

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

491

भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन शोषण (Sexual Harassment) के मामले में गुरुवार (22 जून) को मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट महिमा राय सिंह (Chief Metropolitan Magistrate Mahima Rai Singh) की अदालत (Court) में सुनवाई हुई।

यहां सीएमएम महिमा राय ने मामला एमपी/एमएलए कोर्ट के एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल के पास भेज दिया। अब राउज एवेन्यू कोर्ट स्थित एमपी/एमएलए कोर्ट (MP/MLA Court) इस मामले पर संज्ञान लेगी और 27 जून को सुनवाई (Hearing) करेगी।

सीएमएम महिमा राय सिंह ने आरोप पत्र पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस से पूछा कि क्या पॉक्सो की रद्दीकरण अर्जी अलग से दायर की गई है? क्या एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल पर पहले से ही एफआईआर दर्ज है?

यह भी पढ़ें- आने लगे मोदी के अमेरिका दौरे के परिणाम, अब भारत में बनेगा यह इंजन

इस पर, एस.एच.ओ उपेन्द्र सिंह ने अदालत को बताया कि पॉक्सो मामले में एक रद्दीकरण आवेदन पटियाला हाउस कोर्ट में दायर किया गया है, सीएमएम महिमा राय सिंह ने अदालत के कर्मचारियों से यह पता लगाने के लिए कहा कि क्या मामले की एफआईआर एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल को सौंपी गई है?। यह सवाल पूछे जाने के बाद कोर्ट की कार्यवाही कुछ देर के लिए रोक दी गई।

अगली सुनवाई 27 जून को
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर 6 वयस्क पहलवानों के यौन शोषण मामले की सुनवाई दोबारा शुरू होने पर सीएमएम महिमा राय सिंह ने मामले को एमपी/एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया। सीएमएम ने मामले को एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल के पास भेज दिया है। हरजीत सिंह जसपाल की अदालत बृजभूषण सिंह के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेगी और सुनवाई करेगी। इसके लिए अगली तारीख 27 जून तय की गई है।

देखें यह वीडियो- आधी आबादी को नकार कर सशक्त नहीं हो सकता समाज: सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.