हिंदू राष्ट्र स्थापना का संकल्प पूर्ण करने के लिए ही हमने जन्म लिया है: टी. राजा सिंह

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में शासक धर्मांधों की चापलूसी कर रहे हैं। गौरक्षा करने वाले हिंदुओं पर अपराध दर्ज किये जाते हैं।

195

मुझे हिंदुत्व (Hindutva) के लिए जीना है। आज न कल मृत्यु निश्चित है, इतिहास में लिखा जाएगा, ऐसी मृत्यु क्यों न हो ? देश (Country) और धर्म (Religion) के लिए हम मरने के लिए भी तैयार हैं। हिंदू राष्ट्र स्थापना (Establishment of Hindu Nation) का संकल्प पूर्ण (Resolution Fulfilled) करने के लिए हमने जन्म (Birth) लिया है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में राज्यकर्ता धर्मांधों की चापलूसी कर रहे हैं। मुसलमानों की चापलूसी के लिए मस्जिदों का निर्माण, मदरसों को अनुदान देना, मौलवियों को वेतन देना आदि के लिए निधि दी जाती है। गोरक्षा करनेवाले हिंदुओं पर अपराध प्रविष्ट किए जाते हैं। बंगाल के समान ही तेलंगाना में भी हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, ऐसा प्रतिपादन ‘तेलंगाना के भाजपा के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजा सिंह (MLA T. Raja Singh) ने किया। वे ‘वैश्विक हिंदू राष्ट्र महोत्सव’ में ‘तेलंगाना की हिंदुद्रोही सरकार की तानाशाही और हिन्दू राष्ट्र का संघर्ष’ इस विषय पर बोल रहे थे।

टी. राजा सिंह ने आगे कहा, ‘‘मुझे हिंदू धर्म पर हो रहे आघात रोकने और हिंदुत्व की रक्षा के लिए हिंदुओं ने चुना है। अनेक राज्यों में हिंदुओं की हत्या हो रही है और आने वाले संकट के संबंध में हिंदू अनभिज्ञ हैं। स्वयं की रक्षा के लिए हिंदू युवक और युवतियों को स्वसुरक्षा प्रशिक्षण लेना आवश्यक है। तब ही हिंदू स्वयं की और धर्म की रक्षा कर सकेंगे। सर्व हिंदुओं को एकत्रित आकर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करने पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनने में समय नहीं लगेगा। हिंदू राष्ट्र के लिए हिंदुओं को सरकार पर दबाव बनाना चाहिए।’’

यह भी पढ़ें- बृजभूषण सिंह मामले में आई तारीख, कब होगी सुनवाई; पहलवानों ने दर्ज कराया मामला

आगामी अधिवेशन से पूर्व 1 हजार गावों में हनुमान चालीसा प्रारंभ करेंगे!: कमलेश कटारिया
इस अवसर पर छत्रपति संभाजीनगर स्थित ‘संकल्प हिंदू राष्ट्र अभियान’ के अध्यक्ष कमलेश कटारिया ने कहा, ‘‘हिंदू राष्ट्र के कार्य में हिन्दुओं सम्मिलित करने के लिए हम प्रत्येक शनिवार को 114 गावों में ‘हनुमान चालीसा’ का पठन करते हैं। इस माध्यम से 4 हजार से अधिक हिंदू एकत्रित आते हैं। आगामी वैश्विक हिंदू राष्ट्र महोत्सव में आने से पूर्व 1 हजार गावों में हनुमान चालीसा प्रारंभ कर 30 हजार युवकों को एकत्रित करने का हमने संकल्प किया है।

नांदेड में गोरक्षकों पर हुए आक्रमण का ‘वैश्विक हिंदू राष्ट्र महोत्सव’ में निषेध!
नांदेड (महाराष्ट्र) में 19 जून को रात को चारपहिया वाहन से जानेवाले गोरक्षकों पर एक टोली ने प्राणघातक आक्रमण किया। इस आक्रमण में 4 गोरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए और 1 गोरक्षक की मृत्यु हो गई। गोरक्षों पर हुए इस आक्रमण के निषेधार्थ ‘वैश्विक हिंदू राष्ट्र महोत्सव’ में निषेध का प्रस्ताव पारित किया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.