अमेरिका की राजकीय यात्रा के आखिरी चरण से कुछ समय पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर ( राजकीय रात्रिभोज) के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन का आभार जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-‘अपने घर के दरवाजे खोलने के लिए आपका धन्यवाद।’ व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में आयोजित इस रात्रिभोज में आमंत्रित कई बड़ी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने राजकीय रात्रिभोज के लिए व्हाइट हाउस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिनर के बाद बाइडन और जिल बाइडन का आभार प्रकट किया। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-‘मेरी इस यात्रा को सफल बनाने में जिल बाइडन ने निजी रूप से इतना ध्यान दिया, जिसका मैं आभारी रहूंगा।’
ये हस्तियां भी रहीं शामिल
इस रात्रिभोज में हिस्सा लेने वाले आमंत्रित अतिथियों में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता एम नाइट श्यामलन आदि शामिल हैं।
अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को किया संबोधित
राजकीय रात्रिभोज से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया। उनके संबोधन के दौरान 15 बार खड़े होकर तालियां बजाई गईं। सदन में प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान कुल 79 बार तालियां बजीं। इस संबोधन के साथ मोदी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने अमेरिकी कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित किया।