ठाकरे समूह के सचिव सूरज चव्हाण को ईडी का समन, बीएमसी में भ्रष्टाचार का प्रकरण

प्रवर्तन निदेशालय को शिवसेना सचिव सूरज चव्हाण के 4 फ्लैटों की जानकारी मिली है।

315

मुंबई (Mumbai) में बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) में कोविड (Covid) काल के दौरान हुए भ्रष्टाचार मामले (Corruption Cases) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने आईएएस अधिकारी संजीव जैसवाल (Sanjeev Jaiswal) के बाद अब शिवसेना (Shiv Sena) के सचिव सूरज चव्हाण (Suraj Chavan) की संपत्ति की भी जांच कर रही है। ईडी सूत्रों ने बताया की उन्हें चव्हाण के 4 फ्लैट्स की जानकारी मिली है, जिसकी कीमत करीबन 10 करोड़ रुपये हैं और ये फ्लैट्स कोविड काल में लिए गए थे। सूत्रों ने यह भी दावा किया कि ईडी यह पता लगा रही है कि क्या ये फ्लैट्स उस घोटाले से मिले पैसों से लिए गए थे।

प्रवर्तन निदेशालय ने सूरज चव्हाण को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया है। सूरज चव्हाण शिवसेना के सचिव हैं और आदित्य ठाकरे के करीबी माने जाते हैं। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि चव्हाण बीएमसी अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर के बीच की कड़ी थे। चव्हाण का व्हाट्सएप चैट भी ईडी के हाथ लगा है, जिसे ईडी इस जांच के लिए काफी अहम मान रही है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी की उन सड़कों के नाम का होगा काम तमाम, योगी सरकार का बड़ा निर्णय

इसी मामले की जांच के लिए जब प्रवर्तन निदेशालय ने 15 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो उसी दौरान ईडी को एक डायरी मिली। वेबसाइट ने बताया कि ये डायरी एक इंस्पेक्टर के घर से मिली है। इस डायरी में और कोविड काल के दौरान कई व्यवहारों के संदर्भ में कई जानकारियां लिखी गई हैं, जिनकी पुष्टि भी की जा रही है।

देखें यह वीडियो- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में दिया ऐतिहासिक भाषण

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.