भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दुनिया को दिखाई अपनी ताकत

अभ्यास के लिए भारतीय वायुसेना के विमान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरे।

249

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) की हवाई पट्टी (Airstrip) पर शनिवार (24 जून) को वायुसेना (Air Force) के लड़ाकू विमान (Fighter Aircraft) उड़ान भरते दिखे। इस दौरान लोगों ने लड़ाकू विमान के नजारे का लुत्फ़ उठाया। यह एक आपातकालीन अभ्यास (Emergency Exercise) है। जिसके तहत भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एक्सप्रेस-वे पर उतरे।

अभ्यास में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर समेत विभिन्न प्रकार के विमानों ने हिस्सा लिया। एयर शो चार घंटे तक चलेगा।

यह भी पढ़ें- आईपीएस मणिलाल पाटीदार निलंबित

अभ्यास के दौरान एक्सप्रेस-वे पर एक कुत्ता आ गया तो थोड़ी दिक्कत हुई। इसके चलते वहां मौजूद अधिकारियों ने कुछ ही देर में कुत्ते को रनवे से खदेड़ दिया। इसके तुरंत बाद केएफ 118 विमान उतरा।

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
इस दौरान हवाई पट्टी पर सेना के अधिकारी, जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष आरए वर्मा, पल्लवी वर्मा और यूपीडा के अधिकारी मौजूद रहे। इस एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 नवंबर 2021 को उद्घाटन किया। 2018 में इसकी आधारशिला रखी गई थी। उद्घाटन के दौरान भी यहां एयर शो किया गया था।

देखें यह वीडियो- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में दिया ऐतिहासिक भाषण

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.