एमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 24 जून को बुलढाणा में सभा की थी। उस दौरान औरंगजेब के समर्थन में नारेबाजी के कारण काफी तनाव फैल गया है और यहां के सालीपुरा इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। विवाद बढ़ता देख औवैसी ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर स्थित सालीपुरा इलाके में ओवैसी की सभा थी। इसी दौरान पूरी सभा में कुछ कार्यकर्ता मंच के पास पहुंचे और ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, औरंगजेब तेरा नाम रहेगा’ नारे लगाने लगे। इस दौरान ओवैसी ने उनको ‘हां, हां, रहेगा रहेगा’ कहकर शांत किया गया।
उपमुख्यमंत्री ने की आलोचना
ओवैसी की सभा में औरंगजेब के समर्थन में लगे नारे की प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि आखिर देश में औरंगजेब की औलाद आती कहां से है? उन्होंने कहा है कि औरंगजेब मुगल था, और वह देश को लूटने आया था। भारत के मुसलमान तो उसकी औलाद हो नहीं सकते, तो फिर ऐसे लोग कहां से आते हैं, जिनको औरंगजेब से इतना प्रेम है।
जानिये, कौन है अलकायदा आतंकी अब्दुल सामी, जिसे तिहाड़ से जमशेदपुर जेल में किया गया शिफ्ट
सभा खत्म होने के बाद भी नारेबाजी
सभा खत्म होने के बाद भी मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने इस इलाके में नारेबाजी की। आधी रात को इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों समुदायों के बीच तनाव को रोकने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस द्वारा उक्त वीडियो की जांच जारी है।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने बताया, “अभी जांच चल रही है कि उक्त वीडियो में क्या घोषणाएं की गई हैं। पूरी जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि हम शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वाट्सऐप स्टेटस रखने पर फैला था तनाव
बता दें कि जलगांव, अहमदनगर, कोल्हापुर, बीड, छत्रपति संभाजीनगर, अकोला में औरंगजेब की फोटो स्टेटस लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया था। कोल्हापुर शहर में दंगा हो गया था। इसके चलते कोल्हापुर शहर में इंटरनेट सुविधा दो दिनों के लिए बंद कर दी गई थी।