ओडिशा में गंजाम जिले के दिगपहंडी में आधी रात दो बसों की सीधी टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को ब्रह्मपुर एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहां एक यात्री की हालत बिगड़ने पर उसे कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
भुवनेश्वर आ रही थी ओएसआरटीसी की बस
प्राथमिक सूचना के अनुसार रायगडा से भुवनेश्वर आ रही ओएसआरटीसी की बस दिगपहंडी में खेमुंडी कालेज के पास विवाह समारोह से लोगों को लेकर लौट रही एक मिनी बस से सीधे टकरा गई। हादसे की सूचना पर अग्निशमन विभाग और पुलिस के जवान मदद के लिए पहुंचे।
10 लोगों की मौत की पुष्टि
ओडिशा के विशेष राहत कमिश्नर कार्यालय ने ट्वीट किया है कि इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है । घायलों का इलाज कराया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए 30 हजार रुपये उपलब्ध कराए गए हैं । गंजाम जिले के जिलाधिकारी दिव्यज्योति परिडा, ब्रह्मपुर के आरक्षी अधीक्षक डॉ. सरबना विवेक एम और ब्रह्मपुर के उप जिलाधिकारी आशुतोष कुलकर्णी ने एमकेसीजी पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना ।