विमान कंपनी गो फर्स्ट के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है। करीब 2 महीने से विमानों को खड़े रखने पर मजबूर कंपनी को अंतरिम फंडिंग मिलने जा रही है।
425 करोड़ रुपये की अंतरिम फंडिंग
गो फर्स्ट के क्रेडिटर्स ने 425 करोड़ रुपये की अंतरिम फंडिंग को मंजूरी दी गई है। हालांकि अभी इस योजना को सभी संबंधित बैंकों के निदेशक मंडलों की मंजूरी मिली नहीं है। बैंकों के बोर्ड इस फंडिंग की योजना को मंजूर कर देंगे, तब डीजीसीए से मंजूरी लेनी होगी। गो फर्स्ट के क्रेडिटर्स में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – हरियाणा कांग्रेस में बढ़ी अंदरूनी कलह, पार्टी प्रभारी की पहली ही बैठक में हो गया ऐसा –
28 जून तक उड़ानें बंद
गो फर्स्ट की योजना अगले महीने से उड़ानों को शुरू करने की है।अभी गो फर्स्ट की योजना 22 विमानों की मदद से 78 दैनिक उड़ानों को शुरू करने की है। 3 मई को इन्सोल्वेंसी के लिए फाइल किया था और तब से ही उसकी उड़ानें बंद कर दी गई हैं। कंपनी कि 28 जून 2023 तक की शेड्यूल्ड उड़ानें बंद रहेगी।