कानपुर में आयकर विभाग ने 27 जुन को छापेमारी की।आयकर विभाग ने 8 करोड़ रुपये कैश और 70 किलो सोना बरामद की है। आयकर विभाग टीम ने 1500 करोड़ रुपये के फेक बिल जब्त की है।
यह भा पढें – पाकिस्तान में अब तीन सेना अधिकारियों पर गिरी गाज, ये है आरोप –
हार्ड डिस्क को जब्त किया
आयकर विभाग के अनुसार एक व्यापारी ने ड्राइवर के नाम पर लगभग 200 करोड़ रुपए के जेवर बेचे थे। जिसका बिल फर्जी था। अफसरों ने तलाशी ली तो उसके सीट कवर से 12 किला सोना मिला। आयकर विभाग हाथ ऐसे लोग भी लगे हैं, जिनके नाम पर सोने की खरीद-बिक्री तो की गई, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है।आयकर विभाग की टीम ने रेड में कारोबारियों के कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को जब्त किया है।