भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं पर कार्रवाई का भरोसा देते कहा कि जमानत पर छूटे नेता राजनीतिक बैठकें कर रहे हैं। सब अपने-अपने क्षेत्र में केवल अपनी संतानों का भला करने में लगे हुए हैं। लेकिन जितने भी चोर और घोटालेबाज नेता हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
हमारा रास्ता संतुष्टीकरण का
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां हम संतुष्टीकरण के अभियान में लगे हैं। क्योंकि हमारा रास्ता तुष्टीकरण के बजाय संतुष्टीकरण का है। संतुष्टीकरण का रास्ता मेहनत वाला होता है। उसमें पसीना बहाना पड़ता है। अगर बिजली मिलेगी तो सबको मिलेगी, तब लोग संतुष्ट होंगे। नल से जल का अभियान चलेगा तो हर घर तक जल पहुंचाने का प्रयास होगा। इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।
महाविनाशक है तुष्टीकरण की राजनीति
प्रधानमंत्री ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति कुछ दिनों के लिए तो फायदा दे सकती है, लेकिन ये देश के लिए महाविनाशक है। ये देश के विकास को रोक देती है, देश में भेदभाव बढ़ाती है और समाज में दीवार खड़ी करती है।
लेकिन गरीब को गरीब और वंचित को वंचित बनाए रखने से ही उनकी (विपक्षी दल) राजनीति चलती है।
2024 में भी होगी भाजपा की भारी विजय
पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है। इसी वजह से तमाम विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं। आजकल बार-बार एक शब्द आता है- गारंटी। ये लोग गारंटी हैं भ्रष्टाचार की, ये गारंटी हैं लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की। कुछ दिन पहले इनका एक फोटो कार्यक्रम हुआ। उस फोटो में जो लोग हैं उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं। कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है।
विपक्षियों की बेचैनी का कारण है जनता का मन
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी विपक्षी दलों में जितनी बौखलाहट आज देखी जा रही है, वैसी कभी पहले नहीं देखी गई थी। 2014 और 2019 के चुनावों में भी ऐसी बेचैनी नहीं थी। बौखलाहट का आलम यह है कि जिन लोगों को पहले लोग अपना दुश्मन बताते थे, पानी पी-पी कर गाली देते थे, आज उनके सामने साष्टांग होते हैं। इसकी वजह बताते पीएम मोदी ने कहा कि इन सबको पता चल गया है कि देश की जनता 2024 में भी भाजपा को भारी मतों से जिताने का मन बना चुकी है।
यह भी पढ़ें – मुस्लिम बेटियों के अन्यायी है तीन तलाक के पैरोकार – मोदी
Join Our WhatsApp Community