श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा को लेकर जहां प्रशासन की तरफ से तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा हेतु विभिन्न प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं सामाजिक संगठन व अन्य लोग भी पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के बर्फ से निर्मित प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन को लेकर आने वाले यात्रियों की सेवा में जुटे नजर आ रहे हैं। इधर जम्मू में श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी ने टूरिज्म फेडरेशन ऑफ जम्मू तथा डायरेक्टोरेट आफ टूरिज्म जम्मू के सहयोग से 29 जून को वुमेन कॉलेज गांधी नगर जम्मू में महादेव का महोत्सव का आयोजन करने की घोषणा की है। राज कुमार गोयल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए भोले शंकर को भक्तों व अन्य भक्तों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने और भोले बाबा का आशीष प्राप्त करने की अपील की है।
श्री अमरनाथ यात्रा 2023 की व्यवस्थाओं को दिया गया अंतिम रूप
श्री अमरनाथ जी यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीसी कठुआ राकेश मिन्हास ने 28 जून को लखनपुर का दौरा किया। यात्रियों के स्वागत के लिए जारी तैयारियों का जायजा लेने के साथ साथ उन्होंने अधिकारियों से व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। उनके साथ एसएसपी शिवदीप सिंह जम्वाल, डीसी स्टैट टैक्स रंजीत सिंह सहित अन्य भी मौजूद रहे।
विभिन्न व्यवस्थाओं संबंधी काउंटरों का लिया जायजा
डीसी ने प्रवेशद्वार लखनपुर में बने काॅरिडोर में यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए विभिन्न व्यवस्थाओं संबंधी काउंटरों का भी जायजा लिया। जहां यात्रियों को गर्मजोशी से स्वागत किया जाऐगा। उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए विभागों को मिलकर काम करने का निर्देश दिया। डीसी ने एनएचएआई और पर्यटन विभाग के संबंधित अधिकारियों को जिले में यात्रा मार्ग पर डिजिटल स्क्रीन, होर्डिंग और साइनेज लगाने को सुनिश्चित करने का आह्वान किया। यात्रियों के लिए शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है, जिसका भी जायजा लिया गया। डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों के लिए तमाम तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। यात्रियों के लिए आपात स्थिति में ठहराने की व्यवस्थाएं भी की गई है। डीसी ने बताया कि जिला में सुरक्षा को चाक चैबंद किया गया है। हाइवे पर विशेष तौर पर सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं।