भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में जानलेवा हमला, कार सवार बदमाशों ने मारी गोली

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर उत्तर प्रदेश में जानलेवा हमला हुआ है।

197

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवबंद (Deoband) में भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर (Bhim Army Chief Chandrashekhar) पर हमला हुआ है। इस हमले में चन्द्रशेखर को मामूली चोट आई है। उन्हें तुरंत अस्पताल (Hospital) ले जाया गया। जहां उनकी मरहम पट्टी की जा रही है। चन्द्रशेखर के अनुसार, उन पर हुए हमले में उन्हें छर्रे लगे। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। मिल रही जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर की कार पर दो गोलियां मारी गईं। फायरिंग (Firing) के दौरान एक गोली गाड़ी के दरवाजे के अंदर चन्द्रशेखर की कमर को छूती हुई गाड़ी की सीट में जा घुसी। जबकि दूसरी गोली पिछले दरवाजे पर लगी है।

देवबंद में जिस जगह पर चंद्रशेखर पर हमला हुआ, पुलिस उस इलाके के लोगों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चन्द्रशेखर कहां जा रहे थे। और उन पर हमला किसने किया। क्या हमलावर स्थानीय थे या कहीं और से आये थे? पुलिस अभी इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- स्‍मृति इरानी का राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर हमला, कहा- जार्ज सोरोस से जुड़े लोगों से क्यों मिले?

सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
अपने नेता पर हुए हमले के बाद आजाद समाज पार्टी का बयान सामने आया है। पार्टी का कहना है कि देवबंद में सेना प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद पर हुआ जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने के लिए की गई कायराना हरकत है। हम आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और चन्द्रशेखर आजाद की सुरक्षा की मांग करते हैं।’

देखें यह वीडियो- मोदी सरकार से गन्ना किसानों को उपहार, MSP बढ़ोतरी को कैबिनेट की मंजूरी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.