रांची के कांटा टोली चौक स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में 29 जुन को 4 बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी। चारों बसें जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचने से पहले ही बस पूरी तरह जल चुकी थी।
यह भी पढ़ें – बाहर निकाला गया टाइटन पनडुब्बी का मलबा, इतने लोगों की हो गई थी मौत –
यह है मामला
आग लगने की वजह अभी नहीं पता चली है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। स्टैंड में आग लगने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सभी बस चालक अपनी गाड़ी को लेकर स्टैंड से भागने लगे। आग लगने की घटना में बस के अंदर से जोरदार आवाज आ रही थी। आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भाग रहे थे।बस स्टैंड के अंदर लगे CCTV की जांच की जा रही है। आग कि वजह पता नहीं चल पाया है।