आ जाओ खा नहीं जाउंगा! यूपी पुलिस के दिलफेंक दरोगा का वायरल व्हाट्स ऐप चैट दंग कर देगा

यूपी पुलिस के दरोगा की करतूत का व्हाट्स ऐप चैट तेजी से वायरल हुआ है।

446
रतनलाल नगर पुलिस चौकी

यूपी पुलिस (UP Police) के कानपुर स्थित रतनलाल नगर क्षेत्र में दरोगा को एक युवती ने प्रकरण दर्ज कराने के लिए मोबाइल पर संपर्क किया था। दरोगा का नाम शुभम सिंह है। यह प्रकरण युवती के मामा के लापता होने का था, इस कार्य के दौरान युवती का नंबर दरोगा शुभम सिंह के पास आ गया। जिसका उपयोग करके रात तीन बजे शुभम सिंह ने युवती को अशोभनीय व्हाट्स ऐप संदेश भेजे। जो कि, वायरल हो गए, जिसकी भनक जब कानपुर पुलिस को लगी तो तत्काल दरोगा को निलंबित कर दिया गया, इसके अलावा प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गए हैं।

यूपी पुलिस, राज्य में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लगातार प्रयत्नशील रही है, लेकिन पुलिस विभाग के कुछ कर्मी ऐसी घटनाएं कर देते हैं कि, जितनी कीर्ति पुलिस की बढ़ती है उतनी ही इन घटनाओं से नीचे आ जाती है। ऐसी ही एक घटना कानपुर में हुई है, जिसमें एक दरोगा ने शिकायत लेकर आई युवती को रात तीन बजे अभद्र संदेश भेजे हैं। इसकी पुष्टि करते हुए एडीसीपी अंकिता शर्मा ने एक हिंदी मीडिया हाउस को बताया कि, दरोगा के व्हाट्स ऐप चैट अभद्र हैं। इस प्रकरण की जांच गोविंद नगर के एसीपी कर रहे हैं।

युवती की जान को खतरा
व्हाट्स ऐप चैट वायरल होने के बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की है, कि दरोगा अब उसकी मां को धमकी दे रहा है। दरोगा शुभम सिंह ने युवती को बयान देने से मना किया है। यदि युवती बयान देती है तो परिवार को बर्बाद करने की चेतावनी शुभम सिंह ने दी है। युवती की इस शिकायत के बाद प्रकरण गंभीर हो गया है।

ये है घटना
कानपुर के रतनलाल नगर में एक विवाह समारोह था, जहां हलवाई के साथ वेटर का काम करनेवाले एक युवक की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी और उसे उठाकर कहीं ले गए। इस प्रकरण को लेकर युवक की भांजी ने रतनलाल नगर पुलिस चौकी इंचार्ज शुभम सिंह को फोन किया था। इसके बाद युवती ने अपने मोबाइल से मामा की फोटो दरोगा को भेजी थी। इसके बाद रात तीन बजे दरोगा शुभम सिंह ने युवती को व्हाट्स ऐप संदेश भेजना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें – योगी ने अतीक की जमीन पर बने आवास की चाबी गरीबों को सौंपी, माफियाओं को दिया कड़ा संदेश

क्या है व्हाट्स ऐप संदेश में
दरोगा शुभम सिंह ने संदेश में लिखा है कि,

दरोगा – मैं अकेले हूं, तुम मेरे घर आ जाओ
युवती – मेरे घर पर सब सो रहे हैं, यह ठीक नहीं है, मैं नहीं आ सकती
दरोगा – एक कप चाय पी लेना
युवती – यह अच्छी बात नहीं है, मैं नहीं आ सकती
दरोगा – अरे.. मैं तुमको खा थोड़ी जाउंगा, तुम मेरे घर आ जाओ, मेरे मुहल्ले में सब सो रहे हैं। अब तो नींद भी नहीं आ रही है। तुम यहीं आ जाओ, कमरे में बातें करेंगे। बस, तुमसे बात करने का मन है।

व्हाट्स ऐप चैट पुलिस

स्थानीय पुलिस पर प्रकरण दबाने का आरोप
दरोगा की दिलफेंक गिरी सबेरे वायरल हो गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने प्रकरण को दबाए रखा, लेकिन वायरल चैट पुलिस आयुक्त बी.पी जोगदंड के पास पहुंच गई। जिसके बाद आयुक्त ने एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को कार्रवाई का आदेश दिया। एडीसीपी ने प्राथमिक जांच करते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया है। अब इस प्रकरण की जांच गोविंद नगर के एसीपी कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.